पूर्व जिला पार्षद अमृतेश कुमार की मनाई गई 6 वी पुण्यतिथि….

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। तरारी प्रखण्ड के कुरमुरी गाँव स्थित भग्वान भाष्कर के पूर्ण तिथी पर दिवंगत पूर्व जिला पार्षद अमृतेश कुमार उर्फ साधु जी का 6 वीं पुण्यतिथि कुरमुरी सोमवार को मनायी गयी । पूर्व जिला पार्षद अमृतेश कुमार उर्फ साधु जी 2016 से 2021के कार्यकाल में तरारी मध्य से जिला परिषद पद पर रहकर क्षेत्र के जनता की काफी सेवा की भी इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पीत की गयी। पुण्यतिथी पर उपस्थित सामजिक कार्यकताओं एवं उनके परिजनों ने तरारी मध्य के जिला पार्षद दिवंगत स्वर्गीय अमृतेश कुमार उर्फ साधु जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हम लोगों के बीच में नहीं हैं फिर भी हर समय उनकी यादें व उनकी सत्य कर्मों से हमे उर्जा मिलती है। उनके द्वारा किये गए कार्य तथा सलाह हमेशा हम लोगों के बीच मार्गदर्शक के रूप में रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता सह किसान नेता छोटे सिंह ने कहा कि दिवंगत जिला पार्षद अमृतेश कुमार उर्फ साधुजी का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पीत थे। वही दिवंगत जिला पार्षद अमृतेश कुमार के बड़े भाई जिला पार्षद सदस्य गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह ने कहा कि दिवंगत जिला पार्षद साधु जी के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है। युवा नेता गौतम सिन्हा कहा कि साधुजी गरीबों के मसीहा और जन जन के नेता थे। इस मौके पर फुलभूषण दुबे, विजय पाठक, विवेकानंद तिवारी, सुनील सिंह, विमलेश सिंह, शशि रंजन सिंह, डॉ चितरंजन सिंह, लालबाबू ओझा, कमलेश सिंह, अशोक सिंह, टुनटुन पाठक, युवा समाजसेवी नीरज त्रिपाठी, भाजपा नेता निरंजन सिंह, अंकित कुमार, मुन्ना कुमार और शुभम कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।