ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण देश के सीडीएस विपिन रावत तथा उनकी पत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भक्त चरण दास तथा अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इन नेताओ ने कहा कि यह देश के लिए एक बेहद बड़ा आघात है।उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में बेहद संवेदनशील बने रहने की आवश्यकता है।उन्होंने इसे राष्ट्र तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपूरणीय क्षति बताया।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ प्रवक्ता आनंद माधव,जया मिश्रा असित नाथ तिवारी,ज्ञानरंजन, स्नेह आशीष बर्धन ने भी शोक ब्यक्त किया है।