किशनगंज : पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों पर सीसीए लगाया जाएगा..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों पर सीसीए लगाया जाएगा। साथ ही अपराधी छवि वाले लोगों पर 107 का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कुख्यातों पर सीसीए का प्रस्ताव लिया जाना है। इसी क्रम में सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपराधिक छवि वाले बदमाशों को चिन्हित कर सूची बनाने निर्देश दिया गया है। ताकि ऐसे बदमाशों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा सके। साथ ही कईयों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई भी की जानी है। विधि व्यवस्था बेहतर बनाये जाने को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर नजर रखने व आसूचना संकलन कर एसएसबी और बीएसएफ से समन्वय बनाकर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। नेपाल व बंगाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरती जानी है। कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। दिन गश्ती व रात्रि गश्ती पर विशेष रूप से ध्यान देना है। थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाना है। श्रावण माह को लेकर बाजारों में विशेष रूप से चौकसी बरते जाने का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनेटरिंग एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी करेंगे। लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।