प्रमुख खबरेंराज्य

भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान कार्य हेतु कर्मियों का आज रैण्डमाईजेशन किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सामान्य प्रेक्षक, 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री शानवास सी., सामान्य प्रेक्षक, 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमती के. शारदा देवी, निर्वाची पदाधिकारी, 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, निर्वाची पदाधिकारी, 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अपर समाहर्ता, पटना श्री अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय, पटना स्थित एनआईसी में रैण्डमाइजेशन किया गया। मतदान कर्मियों का यह द्वितीय रैण्डमाईजेशन था। एनआईसी के सॉफ्टवेयर ELECON के माध्यम से रैण्डमाइजेशन किया गया।

गौरतलब है कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान निर्धारित है। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4,290 है जिसमें पटना साहिब में 2,131 तथा पाटलिपुत्र में 2,159 है। वीमेन, यूथ एवं पीडब्ल्यूडी बूथ की संख्या क्रमशः 103 (पटना साहिब में 95 तथा पाटलिपुत्र में 08), 11 (पटना साहिब में 06 तथा पाटलिपुत्र में 05) एवं 12 (पटना साहिब में 06 तथा पाटलिपुत्र में 06), है। मिक्स्ड बूथ की संख्या 470 है जिसमें पटना साहिब में 366 तथा पाटलिपुत्र में 104 है। जेनरल बूथ की संख्या 3,694 है।

रिजर्व सहित कुल 4,758 मतदान दल का गठन किया गया है। 647 माइक्रो-ऑव्जर्वर को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदान दल में 01 पीठासीन पदाधिकारी, 01 मतदान पदाधिकारी-1, 01 मतदान पदाधिकारी-2 तथा 01 मतदान पदाधिकारी-3 को प्रतिनियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों तथा विधियों के अनुसार कर्मियों का रैण्डमाईजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप लोकसभा आम निर्वाचन *स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल* में संपन्न कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button