ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

संक्रमित व्यक्ति की तुलना में 4 गुना से अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करेंगे तो भोजपुर जिला संक्रमण से मुक्त हो जाएगा।

गुड्डू कुमार सिंह -वैश्विक महामारी (कोरोनावायरस) का प्रभाव अब धीरे-धीरे जिले में कम होता जा रहा है। जिलेवासी यदि सही ढंग से लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करेंगे तो भोजपुर जिला संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। संक्रमित व्यक्ति की तुलना में 4 गुना से अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 301 हो गई है, जो कल तक 352 थी। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 47 मरीज भर्ती हैं ,जिसमें आरा एवम जगदीशपुर केयर सेंटर शामिल है। जिले का कोई भी संक्रमित व्यक्ति कोविड- केयर सेंटर में अपनी बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए भर्ती हो सकते हैं जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है।

होम आइसोलेशन में 248 व्यक्ति संक्रमित हैं, जिनका टेलीमेडिसिन एवम् कम्युनिकेशन कोषांग द्वारा बेहतर सलाह दी जा रही है।जिले मे कल शाम तक 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, इसके अलावा covid care center Ara से आज 3 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई।

जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण एवं सैंपल की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए , जिसके आलोक में आज भी 3123 सैंपल जांच हेतु लिए गए।उन्होंने बताया कि सैंपल की जांच बड़े पैमाने पर गांव में भी की जा रही है ।उन्होंने जिले वासियों से lockdown के नियमो का पालन करने का फिर से अनुरोध किया है ताकि corona महामारी से हम निबट सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!