अपराध

 कारागार में अवैध रूप से मोटी कमाई का अर्जन हेतु कई तरह के गलत कार्य किया जा रहा था।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/कारागार में अवैध रूप से मोटी कमाई का अर्जन हेतु कई तरह के गलत कार्य किया जा रहा था। कारागार प्रशासन के विशेष सूत्रों को इन तथ्यों के जाँच हेतु पीछे लगाया। कारागार प्रशासन द्वारा कारा अस्पताल पर हर जगह पैनी निगाह रखी जा रही थी। इसी कड़ी में आज दिनांक-18.07.24 को कारागार प्रशासन द्वारा उपाधीक्षक (प्रशासन) श्री अजय कुमार, उपाधीक्षक (सुधार), सहायक अधीक्षकों, उच्च कक्षपालों, कक्षपालों एवं सजायाफ्ता कैदियों के द्वारा कारा अस्पताल की सघन तलाशी की गयी। सघन तलाशी के क्रम में कारा अस्पताल के चिन्हित स्थानों, पुराने बंद मेडिकल के डब्बों, कूड़े में, नालियों के इधर-उधर इत्यादि जगहों से कई आपत्तिजनक साग्रियों एवं मादक पदार्थ प्राप्त हुआ, जिसके विरूद्ध बेऊर थाना, पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे भी कारागार प्रशासन की सदैव मंशा है कि कारागार का संचालन नियमानुसार किया जा सके

एवं बंदियों के बीच सामंजस्य बना रहे।..

हाल ही में कारागार की छवि धूमिल किये जाने हेतु कई भ्रामक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आए हैं. जिसके लिए कारागार प्रशासन द्वारा Action Taken Report कारागार प्रशासन के द्वारा सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है।

कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा यह प्रयास किया जा सकता है कि कारा प्रशासन के इन कदमों के निरूद्ध किया जा सके। अतैव ऐसे बंदी जो कारा प्रशासन के कार्य को विघ्न डालने का प्रयास करेंगे उनको अन्यत्र कारा में भेजने की तैयारी की जा रही है। ज़िलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना को सख़्ती बरतने का निदेश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!