किशनगंज : अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कार्यक्रम किया आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा, एस के मेंशन, शिवगंज बालूबाड़ी, बहादुरगंज, किशनगंज द्वारा रूईधासा टाउन क्लब में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय निःशुल्क सत्साहित्य और पौधा वितरण केन्द्र लगाया गया। इस अवसर पर गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका, छायादार व फलदार पौधे, गायत्री मंत्र स्टीकर्स आदि निशुल्क वितरण की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्यामानंद झा, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं संरक्षक वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित सतसाहित्य धर्मतंत्र से लोक शिक्षण के नैतिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक, आध्यात्मिक, विचार क्रांति के द्वारा विश्व कल्याण से प्रेरित है। जिसे पढ़ने के बाद प्रत्येक व्यक्ति में चिंतन, चरित्र और व्यवहार में सकारात्मकता आती है। जीवन को महान बनाने की दिशा धारा तय करने के लिए साधना, स्वाध्याय, संयम, सेवा, एवम समर्पण की आवश्यकता है। ऐसा वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा ने कहा। इस अवसर पर प्रशाखा एसके मेंशन गायत्री परिवार के संचालक सखी लाल दास, एवं कमलेश कुमार अधिवक्ता, ललितेंद्र भारतीय, राकेश कुमार, सुनील, मोहन झा, हेमंत चौधरी, वीना देवी, विजय कुमार, साथ ही टाउन क्लब रूईधासा पूजा कमिटी के सचिव कुंदन सिंह, सुशील झा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।