District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जोकीहाट में एनआईए की टीम कर रही छापेमारी।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, पटना के फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग अर्थात जेहादी दस्ता तैयार करने और संदिग्ध लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने के मामले को लेकर एनआईए की टीम जोकीहाट थाना क्षेत्र के अरतिया गांव में छापेमारी कर रही है।एनआईए टीम के साथ जोकीहाट थाना पुलिस भी साथ मे है।फुलवारीशरीफ मामले में अरतिया गांव के रहने वाले एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर के घर पर एनआईए स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर रही है। पिछले दिनों पटना में पीएफआई के कार्यालय से मिले दस्तावेज तथा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कटिहार के दो तथा अररिया जिले एहसान परवेज की संलिप्तता की बात सामने आई थी। कटिहार के हसनगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर बंशी मुजफ्फर टोला का महबूब नदवी वर्तमान में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उनकी ही टीम में एहसान परवेज के शामिल होने और सीमांचल में मुस्लिम युवाओं को पीएफआई से जोड़ने की जिम्मेवारी मिलने की बात कही जा रही है। एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI), एक भारतीय राजनीतिक दल है जिसकी स्थापना 21 जून 2009 को नई दिल्ली में हुई थी। इसे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा माना जाता है। यह 13 अप्रैल 2010 को भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत किया गया था। फिलहाल छापेमारी जारी है और मामले को लेकर कोई कुछ भी तत्काल बताने से बच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!