किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम: महिलाओं ने रखीं नीतिगत आकांक्षाएं
महिला बैंक, बागवानी को बढ़ावा और उच्च शिक्षा को लेकर रखी गईं सुझाव

किशनगंज,15मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों के 20 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी नीतिगत आकांक्षाएं खुलकर रखीं और सरकार की योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए।
बहादुरगंज प्रखंड के अलीशा ग्राम संगठन की फातिमा बेगम ने महिला बैंक शुरू करने की आकांक्षा जताई। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही महिला उद्यमियों के लिए ऋण प्रक्रिया सरल हो और ब्याज दर कम हो, ऐसी नीति बनाने की उन्होंने मांग रखी।
पोठिया प्रखंड के जहाँगीरपुर पंचायत के सहारा ग्राम संगठन की सावेरा खातुन ने बागवानी को बढ़ावा देने की नीति बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि फल, फूल और सब्जी की खेती से किसानों को आर्थिक मजबूती मिल सकती है। उन्होंने सरकार से आधुनिक बागवानी तकनीक, उन्नत बीज और सिंचाई सुविधा के लिए सहयोग की उम्मीद जताई।
वहीं, कनकपुर पंचायत के उजाला ग्राम संगठन की सोनी कुमारी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिले लाभों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें मैट्रिक में 10 हजार और इंटर पास करने पर 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। वर्तमान में वे स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति और मध्याह्न भोजन जैसी सरकारी सुविधाओं से उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी मदद मिली।
महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ के माध्यम से योजनाओं पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई गई और विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी युक्त लीफलेट वितरित किए गए। मोबाइल ऐप के माध्यम से महिलाओं की आकांक्षाओं को रिकॉर्ड कर संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनसे संवाद स्थापित करना और नीतिगत सुझावों को सामने लाना है। किशनगंज जिले में इस कार्यक्रम से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी को बल मिल रहा है और वे सशक्तिकरण की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।