स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर को लेकर वारिसलीगंज में निकाली गई जागरुकता रैली।…
नागरिकों को किया जागरूक ,प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर भी बल दिया।...

रिपोर्टर राजीव कुमार:-नगर परिषद वारिसलीगंज के बैनर तले रविवार को स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से नगर में जागरुकता रैली निकाली गयी। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय से उक्त रैली की विधिवत शुरूआत मुख्य पार्षद रेखा देवी, उपमुख्य पार्षद अरूण प्रसाद,कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, जेई अरूण कुमार,एवं मैनेजर शानू कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की।जागरुकता रैली शहर के ब्लॉक रोड, सूर्यमंदिर, थाना मोड़, पीएचसी, पंचहनुमान मंदिर आदि जगहों का भ्रमण कर वापस नगर परिषद कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस दौरान सभी वार्डों के वार्ड पार्षद ने स्वच्छता आधारित अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद ने कहा कि वारिसलीगंज को साफ सुथरा तभी बनाया जा सकेगा जब सभी नागरिकों का योगदान मिलेगा। स्वच्छता अभियान में सबको शामिल होने की जरूरत है। महात्मा गांधी ने घर एवं आसपास साफ सफाई के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी। आज बापू के द्वारा छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए देश के समस्त नागरिकों को आगे आना होगा।