किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

सदर अस्पताल किशनगंज एनक्वास प्रमाणीकरण की अंतिम कड़ी में, क्वालिटी सर्किल मीटिंग में हुई Gap Analysis पर विस्तृत चर्चा

किशनगंज,12जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले का सदर अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के National Quality Assurance Standards (NQAS) प्रमाणीकरण की अंतिम प्रक्रिया में प्रवेश कर चुका है। गुरुवार को अस्पताल में क्वालिटी सर्किल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने की। इस बैठक का उद्देश्य छह चयनित विभागों की Gap Analysis कर सुधार की रणनीति को मजबूत करना था।

बैठक में एसएनसीयू, पीपीयू, मैटरनिटी, पैथोलॉजी, जनरल एडमिन और हाउसकीपिंग विभागों की सेवा गुणवत्ता, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षा और मरीज संतुष्टि जैसे मापदंडों पर गहन मूल्यांकन किया गया। सभी नोडल कर्मियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और जिन बिंदुओं पर सुधार की जरूरत है, उन्हें चिन्हित किया गया।

डॉ. अनवर हुसैन ने कहा, “एनक्वास प्रमाणीकरण सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम अपने नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए संकल्पित हैं।” उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय निरीक्षण में मिले दिशा-निर्देशों पर तेजी से कार्य हो रहा है और अब केंद्रीय निरीक्षण (External Assessment) की तैयारी भी जोरों पर है।

उन्होंने यह भी कहा कि क्वालिटी सर्किल मीटिंग के माध्यम से सभी कर्मियों को जिम्मेदारी से जोड़ा जा रहा है ताकि अस्पताल में सुधार स्थायी और टिकाऊ बन सके। बैठक में टीम ने अस्पताल की अब तक की तैयारियों की सराहना की, लेकिन कुछ जरूरी सुधारों की ओर भी ध्यान दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!