किशनगंज : वृद्ध महिला से रुपये छिनतई मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, महिला से छिनतई मामले की जांच सदर पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। मामले में सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो बदमाशों के बारे में पता लगा रही है। हालांकि पुलिस को अबतक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना को लेकर रोलबाग मोहल्ले के लोग आश्चर्य चकित हैं। इधर पुलिस के द्वारा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के अलग अलग स्थानों में बाइक चेकिंग भी की गई। बैंक के पास विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ की जा रही है। बंगाल व पास के अन्य जिलों के बाइक का नंबर मिलने पर पूछताछ व कागजातों की जांच कर रही है। वही सतर्कता बरते जाने को लेकर लोगों से माइकिंग के जरिये अपील भी की जाएगी। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला से छिनतई मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य बाजार में सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया गया यहां बता दें कि महिला विमला देवी से रोलबाग चौक के पास अपाची बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की शाम 52 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर फरार गए थे।महिला एसबीआई गांधी चौक से रुपए निकासी कर रोलबाग स्थित घर जा रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।