District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : जिले में जारी है लगातार कैंसर की स्क्रीनिंग, सिविल सर्जन ने स्क्रीनिंग कार्य का किया निरीक्षण

जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लगाया जा रहा जागरूकता शिविर

किशनगंज, 16 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कैंसर वैश्विक स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। कैंसर के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। अनुमान के मुताबिक दुनिया में हर छठी मौत कैंसर के कारण होती है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नये खोज व तकनीकी विकास के कारण कैंसर अब लाइलाज बीमारी तो नहीं रही। लेकिन अभी भी आम लोगों के लिए इसका इलाज बेहद कठिन बना हुआ है। दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इसके खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में लगातार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कैंसर स्क्रीनिंग सह जागरूकता अभियान जारी है। इसको शत-प्रतिशत सफलता के लिए सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने कैंसर स्क्रीनिंग कार्य का मंगलवार को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से होमी भाभा के चिकित्सक उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जायेगा। व्यक्ति में कैंसर, ख़राब एवं अनियंत्रित दिनचर्या, शराब एवं तंबाकू का सेवन, शरीर पर रेडिएशन का प्रभाव, अंग प्रत्यारोपण आदि से हो सकता है। व्यसनों से दूरी, नियंत्रित दिनचर्या एवं सजगता, कैंसर से बचने का सबसे सरल एवं सुगम तरीका है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा-निर्देश में कैंसर रोग की रोकथाम एवं आम जनमानस में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह के दौरान लगने वाले शिविर में मरीजों को सामान्य कैंसर जैसे मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के कैंसर (स्तन और गर्भाशय का मुख) की स्क्रीनिंग हेतु अलग से एक कमरे की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उसमें सामान्य कैंसर जैसे मुंह, स्तन और गर्भाशय के मुख के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उसके बचाव के प्रति जागरूकता बढाई जाएगी। इन शिविरों में सामान्य कैंसर रोग के संदिग्ध व्यक्तियों को राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एवं महावीर कैंसर अस्पताल पटना में उचित उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि जिले में नवंबर 2022 से लेकर अभी तक 26 हजार 600 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गयी है। जिसमें कैंसर के लक्षण वाले 66 मरीज मिले हैं। जिन्हें फॉलोअप में रखा गया है। इसके अलावा 08 संभावित कैंसर मरीज की जांच के बाद ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई है। जिसका इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है।

कैंसर का फैलाव:

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के चार लक्षण पाए जाते हैं। इन्हें स्टेज 1 से लेकर स्टेज 4 तक की श्रेणी में रखा जाता है। स्टेज 1 की स्थिति में कैंसर का संक्रमण एक छोटे क्षेत्र में सीमित रहता और इसका फैलाव शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं होता है। स्टेज 2 में कैंसर में वृद्धि देखी जाती लेकिन फैलाव नहीं होता है। स्टेज 3 की स्थिति में कैंसर और फ़ैल जाता  और शरीर की अन्य कोशिकाओं को प्रभावित करता है। स्टेज 4 जिसे एडवांस्ड कैंसर की स्थिति भी कहते हैं।

कैंसर के कारण:

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने से मरीज का समय से इलाज संभव है। जिससे उसे ठीक किया जा सकता है। वहीं, ओरल व ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक पहचान मरीज स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए लक्षणों की पहचान जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों जो तंबाकू का सेवन अधिक करते उन्हें कैंसर के खतरों व उसके पहचान से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। स्वयं जांच करने के लिए मरीज को अपने मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करना होगा। उसके बाद आइने के सामने अच्छी रोशनी में सफेद या लाल छाले, न ठीक होने वाले पुराने जख्म या घाव के साथ पूरा मुंह न खोल पाने जैसी बातों की जांच करनी है। यह परीक्षण महीने में एक बार अनिवार्य है। इससे कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी। अगर उनमें मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखे, तो तुरंत उन्हें चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button