राजनीति

वीवीपैट का सौ प्रतिशत गिनती वाली मांग की याचिका रद्द से ईवीएम की विश्वसनीयता पर अधिक आशंकाएं बढ़ गई: भाकपा

पटना डेस्क –भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि वीवीपैट की 100 प्रतिशत गिनती की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने से ईवीएम की विश्वसनीयता पर अधिक आशंकाएं बढ़ गई हैं। मैकेनिकल गिनती के लिए वीवीपैट पर्चियों पर एक बार कोड मुद्रित करने का सुझाव देकर, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से स्वीकार कर लिया है कि ईवीएम और पेपर पर्चियों में पंजीकृत वोटों के बीच विसंगतियां हो सकती हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वीवीपैट से निकली पर्ची की गिनती की मांग जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का चुनाव के बाद सिंबल लोडिंग यूनिट को कम से कम 45 दिनों तक स्टोर करने के निर्देश से यह भी पता चलता है कि इसमें छेड़छाड़ की संभावना है। ईवीएम निर्माताओं द्वारा स्वयं ईवीएम का सत्यापन हितों के टकराव का सवाल उठाता है। मतदान प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने और मतदान प्रक्रिया को फुलप्रूफ बनाने के लिए, हम अधिक पारदर्शिता और वीवीपीएटीएस के 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग करना जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!