नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू जिला कार्य समिति की एक विशेष बैठक विश्व हिंदू परिषद पलामू के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन महासचिव दिनेश गुप्ता ने किया।
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिस तरह से रांची सेना मुख्यालय से मिलाप टीम पिछले महीने शिविर लगा कर पूर्व सैनिकों के समस्याओं के समाधान किया था, उसी तरह की मिलाप टीम कल रविवार, दिनांक 11 फरवरी 2024 को फिर NCC OFFICE के पास प्रातः 9.30 बजे से सहायता शिविर स्थापित कर रही है। भविष्य में इस तरह की सहायता शिविर जिला में प्रत्येक सप्ताह लगाने पर भी विमर्श जारी है। वर्तमान सूचना के अनुसार इसी तरह की एक सहायता शिविर अगले रविवार, यानी 18 फरवरी, 2024 को भी लगाई जाएगी।
बैठक में विगत बैठक के बाद संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। 16 दिसंबर 2023 को संपन्न विजय दिवस, और 26 जनवरी 2024, को संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया और उसका उपस्थित सदस्यों के द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन करवाया गया। आज परिषद में दो नए सदस्य शामिल हुए जिन्हें जिला अध्यक्ष ने माला पहनकर स्वागत किया और उन्हें संगठन के सदस्यता दिलाई।
अब मिलाप टीम लगभग हर हफ्ते जिला में सहायता शिविर स्थापित करेगी। पूर्व सैनिकों को समस्या समाधान की रणनीति पर भी इस बैठक में विचार विमर्श किया गया। परिषद के कार्यालय के बारे में कुछ प्रस्ताव आए हैं, इस पर अगले कदम के बारे में निर्णय शीघ्र ही लिया जाएगा। परिषद का विस्तारीकरण और नए सदस्यों को परिषद से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष के निर्देशन में विस्तारीकरण का कार्य संगठन मंत्री और अन्य सम्मानित सदस्यों के द्वारा विशेष अभियान चला कर किया जाएगा।
आज के बैठक में जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र महासचिव दिनेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, सम्मानित सदस्य कृष्ण सिंह, संजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार मेहता, कमलनयन तिवारी, बृज बिहारी सिंह, दुद्दून सिंह, प्रेमचंद शुक्ला और मुक्तेश्वर कुमार इत्यादि की सहभागिता रही।
.