नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – सेना मुख्यालय के रांची स्थित कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी रविवार दिनांक 11 फरवरी 2024 को प्रातः 09 बजे से एक बार फिर से पूर्व सैनिकों के समस्याओं के समाधान के लिए N C C ऑफिस के पास जिला स्कूल मैदान में रांची सेना मुख्यालय से आ कर जी आर यूनिट के द्वारा पिछले महीने के तरह सहायता शिविर लगाई जाएगी।
इस शिविर में पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी विसंगतियां, उनके डॉक्यूमेंटेशन में किसी भी तरह की आ रही समस्या, लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन पर टैक्स, स्पर्श संबंधी समस्या, ई सी एच एस की समस्याएं, सी एस डी कैंटीन पॉलिसी और अन्य सुविधाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी
यह जानकारी भी दी गई है कि इसी तरह की एक और कैंप इसके ठीक बाद आने वाली आगामी रविवार, यानी, 18 फरवरी विश्व 24 को भी फिर से लगाई जाएगी और उसे कैंप के दौरान पूर्व सैनिकों के लिए कई तरह की सुविधा ऑन द स्पॉट उपलब्ध कराई जाएंगी।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पलामू और गढ़वा जिला में निवास करने वाले सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को इस सहायता शिविर में उपस्थित हो कर उपलब्ध सुविधाओं का फायदा उठाने का अपील किया है।