ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ग्रामीण डॉक्टरों का सम्मान कर जन सुराज ने बढ़ाया हौसला, इकरामुल हक बोले – ‘झोलाछाप नहीं, ग्रामीणों के रक्षक हैं ये डॉक्टर’

किशनगंज,21जुलाई(के.स.)। जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुखिया इकरामुल हक की ओर से ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भट्ठा चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 250 ग्रामीण डॉक्टरों को मैनुअल स्फिग्मोमैनोमीटर (BP मशीन) भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सरवर अली ने जदयू पर सीधा निशाना साधा और राजद को ‘परिवारवादी पार्टी’ बताते हुए उसकी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में अब बदलाव की जरूरत है और जन सुराज इसके लिए एक मजबूत विकल्प बन रहा है।

इस मौके पर मुखिया इकरामुल हक ने ग्रामीण डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा, “इन्हें झोलाछाप कहना गलत है। ये वही लोग हैं जो आपात स्थिति में सबसे पहले मदद करते हैं। इनके इलाज से जब हमें राहत मिलती है, तब हम बड़े अस्पतालों का रुख करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में यदि जन सुराज को मौका मिला, तो बिहार में 10 से 15 हजार की नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। इससे बिहारी युवाओं को महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपमान नहीं झेलना पड़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक नृत्य के साथ जन सुराज के नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य रूप से मौजूद नेताओं में जिलाध्यक्ष प्रो. मुसब्बीर आलम, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इकरामुल हक, डा. विजय कुमार, नेहाल अख्तर, ओमप्रकाश चौधरी, रामप्रसाद दास, डा. आर. के. झा और बबन सिंह शामिल थे।

इस संवाद और सम्मान समारोह के जरिए जन सुराज ने यह संदेश देने की कोशिश की कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नकारा नहीं जा सकता और बदलाव की शुरुआत गांव से ही होगी।

रिपोर्ट/फरीद अहमद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button