राज्य

भारतीय मानक ब्‍यूरो पटना ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बाढ़ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्‍सपोजर विजिट कराया गया।…

भारतीय मानक ब्‍यूरो की विभिन्‍न गतिविधियों से कराया गया अवगत।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा द्वारा शुक्रवार (23 अगस्‍त, 2024) को राजकीय पॉलिटेक्निक, बाढ़, पटना, के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्‍सपोजर विजिट कराया गया। भारतीय मानक ब्‍यूरो के पूरे देश में स्‍थित कार्यालयों द्वारा समय-समय पर विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं औद्योगिक समूह के लोगों का एक्‍सपोजर विजिट कराया जाता है। इसका उद्देश्‍य छात्र-छात्राओं एवं औद्योगिक समूह के लोगों के बीच मानकीकरण के विषय में जागरूकता पैदा करना है। मानकीकरण के बारे में उनके बीच कई तरह जानकारी उपलब्‍ध करायी जाती है। ये लोग उपलब्‍ध जानकारी को अन्‍य लोगों के बीच चर्चा के माध्‍यम से बांटते हैं, इससे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है।
इसी क्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक, बाढ़, पटना, के कुल 36 छात्र एवं छात्राएं और संकाय सदस्य सुरभि रानी, अमित राणा, रोहण शर्मा, वरूण कुमार एवं नवीन कुमार ने पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला का दौरा किया। इस कार्यक्रम में पटना शाखा प्रयोगशाला प्रमुख कौशिक दत्‍ता एवं मनोज चव्हाण, संयुक्‍त निदेशक, वैज्ञा. डी पटना शाखा से विजय कुमार गौरव, संयुक्‍त निदेशक, वैज्ञा. डी, हिमांशु कुमार, उपनिदेशक / वैज्ञा.सी एवं सुधांशु कुमार, उपनिदेशक / वैज्ञा.सी एवं प्रशांत कुमार तिवारी, एसपीओ उपस्थित थे।
मनोज चव्हाण, संयुक्‍त निदेशक, वैज्ञा. डी ने उन्‍हें बीआईएस के कार्यकलापों एवं प्रयोगशाला के द्वारा किये जा रहे परीक्षणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में श्री हिमांशु कुमार, उपनिदेशक / वैज्ञा.सी एवं सुधांशु कुमार, उपनिदेशक / वैज्ञा.सी ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्‍यूरो की विभिन्‍न गतिविधियों जैसे उत्‍पाद प्रमाणन (आई. एस. आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों पर रजिस्‍ट्रेशन मार्क के बारे में बताया। उन्‍हें असली एवं नकली आईएसआई मार्क पहचानने का भी तरीका बताया। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं ‘अपना मानक जानें’ की जानकारी दी गयी। प्रयोगशाला दौरे में पटना शाखा प्रयोगशाला के विभिन्‍न खंडों यानि रासायनिक, यांत्रिक, सीमेंट, माइक्रोबायोलॉजी, एवं रेफरल एसेइंग लैब का दौरा कराया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को परीक्षण कर्मियों ने जॉंच की बारीकियों से अवगत कराया एवं उनके बीच जानकारी साझा किया गया।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button