अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन ने चलाया अभियान..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरूवार 16 जुलाई को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने को लेकर सघन अभियान शुरू किया गया हैं। इस अभियान के तहत पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन अभियान चला कर लोगो को लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने की अपील कर रहे हैं।इसी अभियान के तहत लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हैं।चौक चौराहो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।चौक चौराहो के खुली दुकानों का  दुकानों का चालान काटा जा रहा हैं।ऐसी अभियान के तहत गुरुवार को पलासी बीडीओ अविनाश झा, थानेदार ओम प्रकाश ने पलासी चौक, बलुवा चौक, ड़ेंगा चौक पहुँच कर वाहनों की सघन जांच की।इस क्रम में कई वाहनों से चालान भी काटा गया।इस दौरान कई खुली दुकानों का भी चालान काटा गया। बीडीओ अभिनाश झा व थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि आज से सम्पूर्ण बिहार में लॉक डाउन 05 शुरू हो गयी हैं।यह लॉक डाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा।लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने के लिए प्रसाशन पूरी तरह चौकस हैं।प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच की जा रही हैं।बिना हैलमेट व बीना मास्क पहने वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा हैं।उनलोगों ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को घरो में रहने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।इधर थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि अब तक 25 हजार का चालान काटा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!