जयंती समारोहदेशरणनीति
मोदी सरकार में बीएसएफ अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रही है – गृह मंत्री

भुज – गुजरात के भुज में BSF के 61वें स्थापना दिवस समारोह में वीर जवानों से संवाद किया और शहीद जवान के परिजन व वीर जवानों को सम्मानित भी किया।
BSF ने बीते छह दशकों से देश की सीमाओं की पूरी तत्परता से सुरक्षा कर विश्व के सामने सीमा सुरक्षा के सर्वोच्च आदर्श स्थापित किए हैं। मोदी सरकार में BSF और आधुनिक हो रही है व नई तकनीकों से लैस होकर दुनिया की सबसे सक्षम सुरक्षा बल बन रही है।
समारोह में बल की छह दशकीय यात्रा की स्मृति में डाक-टिकट भी जारी किया।



