ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरा:-चुनाव कर्मियों का किया गया ब्रीफिंग।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी के राम दहिन मिश्र इंटर विधालय प्रांगण में रविवार मतदान के पूर्व प्रतिनियुक्त कर्मियों का डीआरडीए के जिला निदेशक सुनील पाण्डेय,गड़हनी आम पंचायत निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी डीटीओ

भोजपुर,निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार,पिरो एसडीओ, चरपोखरी

बीडीओ,डीसीएलआर पिरो,

जगदीशपुर,पिरो एवम चरपोखरी के सीओ द्वारा ब्रीफिंग किया गया।ब्रीफिंग के दौरान 17 सेक्टर पदाधिकारी ,अतिरिक्त एक,62 मजिस्ट्रेट ,8 कलस्टर ,इसीआईएल इंजीनियर 4, 122 प्रोजाइडिंग सहित 610 पीथ्रीए,पीथ्रीडी, पीथ्रीसी,पीवन,पीटु कर्मी उपस्थित थे,जो चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गए हैं।इसके बाद सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को पेट्रोलिंग पीसीसीपी के अनुसार ईवीएम के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया।वहीं प्रखंड परिसर से सभी कर्मियों को कंपार्टमेंट मतपेटी का स्पेशल पैकट, रुट चार्ट,पार्टी लिस्ट(मोबाइल) एवम लॉग बुक के साथ भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!