किशनगंज : स्टूडेंट्स के रूप में एमजीएम में घुसे दो चोर, बाइक की चोरी करके हुए फरार।

एमजीएम के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने चोर को पकड़वाने वालो को 25 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बाइक चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है। ताजा मामला शनिवार का एमजीएम मेडिकल कॉलेज का है जहा से बाइक चोर बाइक चुरा कर फरार हो गए। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है की किस तरह दो युवक एमजीएम कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश करते है और बड़ी आसानी से होस्टल के सामने लगी बाइक को लेकर फरार हो जाते है। घटना को लेकर एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉ इच्छित भारत ने जानकारी देते हुए बताया की चोरों के द्वारा इलेक्ट्रीशियन उपेंद्र पासवान की बाइक चोरी कर ली गई है और जो भी व्यक्ति चोर की पहचान बताएगा उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जायेगा। वही उन्होंने कहा की इस चोरी की घटना के बाद छात्र छात्राएं डरे हुए है लेकिन जिला प्रशासन से उन्हें पूरी उम्मीद है की जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।