राज्य

ताजा खबर।….

पटना डेस्क:-1. आज रविवार, दिनांक 26 नवम्बर 23 को सेना बहाली के चौथे दिन, भर्ती कार्यालय दानापुर के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार राज्य के 02 जिलों , सारण और गोपालगंज के लगभग 750 युवाओं ने दानापुर में चल रही अग्निवीर सेना बहाली (जनरल ड्यूटी) श्रेणी के लिए आयोजित शरीरिकदक्षता परीक्षा में अपने जौहर दिखाए।

👉🏽 *युवाओं में दिखा देश सेवा का जुनून*

2. न्यू के. एल. पी. रिक्रूटमेंट रैली मैदान दानापुर में चल रही सेना बहाली की दौड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई । सारण और सिमावर्ती जिला गोपालगंज के ये नौजवान सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर देश सेवा के लिए काफी उत्साहित दिखे और इन युवाओं ने Physical Tests की सम्पूर्ण प्रकिया में अपनी अद्धभुत शरीरिक क्षमताओं का परिचय दिया।

👉🏽 *जिला प्रशासन पटना के द्वारा रैली स्थल पर पुखता इंतजाम*

3. आज लगभग 0300 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ। रैली स्थल पर नगर निगम दानापुर एवं जिला प्रशासन पटना की तरफ से सेना बहाली में आने वाले युवाओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जिसमें पीने का पानी, उचित दरों पर खान- पान, जगह – जगह शौचालयों की व्यवस्था शामिल है। रैली स्थल के एग्जिट गेट के पास जिला प्रशासन की तरफ से *एक अनूठी पहल* के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए पांच बसें तैनात की गई है जो कि रैली एग्जिट गेट से सगुना मोड़ तक सेवा प्रदान कर रही हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन के इस प्रयास से उन्हें रैली स्थल से आवागमन में बहुत सुविधा हो रही है।

👉🏽 *अभ्यर्थियों के लिए संदेश*

4. भर्ती कार्यालय दानापुर के भर्ती निदेशक *कर्नल करन मेहता* ने आने वाले दिनों में सेना बहाली में शामिल होने वाले तमाम अभ्यर्थियों से आहवान किया कि वे रैली स्थल पर आने से पहले एडमिट कार्ड , रैली नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा निर्धारित दिनांक को ही रैली स्थल पर रिपोर्ट करे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज रैली स्थल पर साथ लेकर आएं जैसे कि योग्यता अनुसार दसवीं / बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट, बोर्ड प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, सरपंच एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, जाति प्रमाण पत्र, एफेडेविट इत्यादि तथा रैली अधिसूचना में वर्णित अन्य दस्तावेज ताकि शरीरिकदक्षता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े । उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करना अत्यंत जरूरी है।

👉🏽 *कल पटना और सिवान के युवा करेंगे अपनी किस्मत की आजमाइश*

5. कल सोमवार दिनांक 27 नवम्बर 23 को अग्निवीर (जी डी) की शरीरिकदक्षता परीक्षा के लिए बिहार के दो ज़िलों पटना एवं सीवान के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!