
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू के जिला भाजपा कार्यालय में वीर बाल दिवस सह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती महोत्सव को लेकर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों के द्वारा फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर बाल दिवस को देश का गौरव दिन बताया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि वीर बाल दिवस पे गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके साहस को सम्मान करना है। पूर्व प्रधानमंत्री एक अच्छे कवि भी थे। इसलिए इन दोनों अवसर पर काव्यगोष्ठी होना एक सुन्दर पहल है। इस मौके पर मुख्य रूप से अविनाश वर्मा, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र पाण्डेय, लवली गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी,विजय कुशवाहा सतीश पासवान प्रियेरंजन कुमार पंकज जासवाल शैलेश सिंह रिंकू दुबे गुड्डू बर्मन मनोहर कुमार लाली शुभम प्रसाद, श्रवण गुप्ता, सुनील तिवारी निवेदन अग्रवाल आनंद कुमार, सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री ज्योति पाण्डेय ने की एवं संचालन जिला मंत्री सोमेश सिंह ने किया
इस अवसर पर काव्यपाठ करने वालों में कवि हरिवंश प्रभात, रविशंकर पाण्डेय, एम. जे. राजीव द्विवेदी अज़हर, कविगुरु अंजनी कुमार दुबे, मनीष मिश्र ‘नन्दन’, अमन चक्र, शीला श्रीवास्तव, वन्दना श्रीवास्तव, सृष्टि कुमारी आदि शामिल हैं। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय ठाकुर ने किया।



