Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
ब्राह्मण जागृति मंच ने शोक प्रकट किया

टिकरी / शिवबल्लभ मिश्रा / ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की ओर से एक शोक सभा आयोजित कर बहेलिया विगहा निवासी ईश्वरी पांडेय कि पूज्य माता जी स्व ललिता देवी एव चिरैली निवासी वयोवृद्ध कर्मकांडी स्व शिव मोहन मिश्र ,पाली निवासी रंजू मिश्र के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।शोकाकुल परिवार के प्रति धीरज धर्य व साहस की भी कामना की गई। शोक व्यक्त करने में गोविंद पाठक, दुर्गादत्त मिश्र, योगेन्द्र वैध, उपेंद्र मिश्र, शम्भू पाठक, जितेंद्र मिश्र, सुमित मिश्र, संतोष पांडेय, प्रदीप गौतम, रमाशंकर मिश्र ,मुखिया प्रतिनिधि जलालपुर बीरेंद्र दुबे,अनुण्डलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र आदि ने गहरी संवेन्दना ब्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की