अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : इमली गोला चौक स्थित पेट्रोल पंप विवाद में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

किशनगंज,16अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के इमली गोला चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर ग्राहक और कर्मियों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, विवाद पेट्रोल के भुगतान के दौरान स्कैनर से ऑनलाइन पेमेंट करते समय उत्पन्न हुआ। पहली प्राथमिकी पेट्रोल पंप कर्मी राजा कुमार के बयान पर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि ग्राहक अबू फरहान द्वारा स्कैनर से भुगतान करने पर स्पीकर की ध्वनि नहीं सुनाई दी, जिस पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई।वहीं दूसरी ओर, ग्राहक अबू फरहान ने पेट्रोल पंप संचालक नागरमल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फरहान का आरोप है कि भुगतान को लेकर विवाद के दौरान पेट्रोल पंप संचालक ने दुर्व्यवहार किया और कुछ लोगों को बुलाकर मारपीट की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!