अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : हत्या के मामले में बौसी थाना पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर कांड का उदभेदन कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देशी कट्टा-02, जिंदा कारतूस-09, खोखा-05, मोबाईल-02 बरामद।अररिया, 28 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बौसी थाना अन्तर्गत शनिवार को बौसी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मो० तरिकुल, पिता-स्व० मो० जुबेर आलम, सा०-इसहाक टोला, करंकिया वार्ड नं०-08, थाना बौसी, जिला अररिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफतारी के लिए बौसी पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के क्रम में बौसी पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त नरेश मंडल, पिता-भीम मंडल, बौसी थाना क्षेत्र के फरकिया, वार्ड नंबर 01 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा के साथ 315 बोर का 5 खोखा, 315 बोर का 9 गोली एवं मृतक का रियलमी का ब्लु रंग का मोबाईल भी बरामद किया गया है । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!