किशनगंजDistrict Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित

"बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक, कड़ी निगरानी और कार्रवाई पर सहमति"

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा से जुड़ी तैयारियों को लेकर किशनगंज में सीमावर्ती जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आयोजित इस बैठक में नेपाल के झापा एवं मोरांग जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

बैठक का उद्देश्य चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था। इस दौरान सीमा प्रबंधन, सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर कई बिंदुओं पर सहमति बनी। मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे—

  • मतदान से 72 घंटे पहले सीमा को पूरी तरह सील किया जाएगा।
  • सीमा क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
  • अवैध हथियार, शराब, नशीले पदार्थों और विस्फोटकों की तस्करी पर सख्ती से रोक।
  • मतदान से 48 घंटे पहले शराब की सभी दुकानें बंद करने का निर्देश।
  • संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती।
  • मानव तस्करी एवं फर्जी दस्तावेजों पर विशेष सतर्कता।
  • खुफिया सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान और आपसी समन्वय।
  • किसी अप्रिय घटना पर त्वरित संयुक्त कार्रवाई की व्यवस्था।

जिलाधिकारी विशाल राज ने स्पष्ट किया कि चुनावी दौरान सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी श्री सागर कुमार ने बताया कि किशनगंज की लगभग 110 किमी लंबी भारत-नेपाल सीमा अपराध नियंत्रण के लिहाज से चुनौतीपूर्ण है, लेकिन नेपाल प्रशासन का सहयोग अब तक प्रभावी रहा है।

उन्होंने विशेष रूप से शराब व ड्रग्स की तस्करी को चुनाव को प्रभावित करने वाला बड़ा कारक बताया और नेपाल प्रशासन से अवैध शराब भट्टियों पर कार्रवाई और संलिप्त व्यक्तियों की सूची साझा करने का अनुरोध किया।

हाल ही में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ भी चर्चा का विषय रहा। सीमा क्षेत्र में दस्तावेजों की जांच और आवागमन की प्रक्रिया को और कड़ा करने पर सहमति बनी।

नेपाल प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे भारत के साथ हरसंभव सहयोग करेंगे, खासकर शराब और ड्रग्स तस्करी पर नियंत्रण एवं संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित सूचना देने के लिए।

बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एसडीओ अनिकेत कुमार, 12वीं एसएसबी बटालियन के अधिकारी, तथा वीसी के माध्यम से 19वीं और 40वीं एसएसबी के अधिकारी एवं नेपाल के जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!