District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता नागरिक एकता मंच व जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ईद त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए नागरिक एकता मंच व जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिये। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार भी सभी लोगों की सहायता से शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होगा। सभी मस्जिदों और ईदगाहों को साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया, करबला और कदम रसूल इन तीन स्थलों पर मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की जाएगी। डीएम ने एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि इन स्थलों समेत जिस मस्जिदों और ईदगाह पर अधिक भीड़ होती है वहां पर सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाय। डीएम ने कहा कि ईद के त्योहार पर सभी अधिकारी और नागरिक एकता मंच, शांति समिति के सदस्य सावधान और सजग रहेंगे। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। समिति के सदस्यों ने कहा कि पूर्व में ईद त्योहार के शुभ अवसर पर कोई घटना नहीं घटी है। इस बैठक में नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ और अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी ईद उल फितर त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए महत्वपूर्ण फिडबैक दिये। इस बैठक में एसडीएम, एसडीपीओ, अध्यक्ष नगर परिषद किशनगंज, बीडीओ, सीओ किशनगंज, नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, दीपक कुमार वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन, समाजसेवी लखविन्द्र सिंह लक्खा, मिक्की साहा, अब्दुल गनी, इमाम अली व अन्य जिला शांति समिति, नागरिक एकता मंच के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button