ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

टिकारी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद दी श्रद्धांजलि

गया /सुमित कुमार मिश्रा / हाथरस में एक नाबालिग लड़की के संग हुए गैंगरेप कर उसकी रीढ़ तोड़ने एवं जीभ काटने केबाद की गई हत्या के आक्रोश की लहर टिकारी तक पहुंचती दिखाई दे रही।केवल युवा ही नहीं बल्कि सभी संवेदनशील व्यक्ति घटना को लेकर हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा के साथ फांसी दिए जाने की मांग कर रहे।जैसा कि मालूम हो हाथरस की घटना को लेकर शुक्रवार देर शाम नगर के अंदर किला मोहल्ले के अंजान शहीद मोड़ से सामाजिक कार्यकर्ता मो जफर बारी उर्फ छोटू मियां के नेतृत्व में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया।सैकड़ों की संख्या में युवा समाजसेवी हाथों में जलते हुए कंडल को लिए नम आंखों से श्रद्धांजलि देते देखे गए।लोगों ने कहा कि कुछ वर्ष पहले दिल्ली में हुई दामिनी की घटना दिल्ली के कांग्रेस सरकार की चुल हिला कर रख दी थी लेकिन दुर्भाग्य है कि उसके बाद देश में गैंग रेप का ग्राफ तेजी से बढ़ता गया।आज लगातार मानवता ही नहीं बल्कि शर्म भी खुद इस तरह की घटना से शर्मशार हो रहा।वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टिकारी अनुमंडल अन्तर्गत कोंच के एक गांव में हुई गैंगरेप घटना को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना करार देते हुए स्पीडी ट्रायल चला अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा के बाद फांसी दिए जाने की मांग जिला प्रशासन,राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से की। कैंडल मार्च में मो जफर बारी,लाल बाबू पासवान,आदित्य सिंह,प्रेम कुमार,मो अब्बास,मो मुमताज,बच्चू त्रिवेदी,मोनू आलम,आनंद प्रकाश आर्य,गणेश वर्मा,जानकी साव, कृष्णा ठाकुर सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!