प्रमुख खबरेंराजनीति
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष पूर्व विधान पार्षद राम कुमार सिंह सहित भाजपा नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की

मुकेश कुमार/नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान पार्षद रहे श्री राम कुमार सिंह ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ उनके सुपुत्र पूर्व प्रत्याशी व प्रतिष्ठित डॉक्टर श्री विनायक गौतम और श्री अंजय गौतम ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इन सभी को सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा देकर सभी का स्वागत किया।