ताजा खबर

भाजपा नेता चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ रणविजय साहू के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के समक्ष ,विधायक मनोज कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, डॉ मोहित कुमार एवं संतोष कुमार भारती की उपस्थिति में भाजपा नेता श्री चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता ने भाजपा से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू से राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू जी के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर श्री चंदन कुमार सिंह एवं सोनू गुप्ता को राजद की सदस्यता ग्रहण कराकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि भाजपा और नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है,क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कार्य करती हुई नहीं दिख रही है।

इन्होंने आगे कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है, सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। सरकार के स्तर से भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है, जिसके कारण आमजन त्रस्त और परेशान है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!