ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*■ निजी क्षेत्र की कम्पनी में नियुक्ति हेतु भर्ती कैम्प-2020 का किया जायेगा आयोजनः-उपायुक्त…*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी है कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में नियुक्ति हेतु भर्ती कैम्प, 2020 को आयोजन देवघर जिले में किया जायेगा। ऐसे में युवाओं से मेरा आग्रह होगा कि शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दिनांक-17.12.2020 को पूर्वाह्न 9ः00 बजे से सरकारी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, बसुआडीह, जसीडीह, देवघर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। इस हेतु झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय से अभ्यर्थियों को पंजीकृत होना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि जिला नियोजनालय देवघर में अभियर्थी स्वंय भी अपना निबंधन ऑनलाइन वेब साईट- www.jharkhandrojgar.nic.in के होम पेज के New jobseeker में जाकर कर सकते है। साथ हीं अधिक जानकारी हेतु जिला नियोजनालय, देवघर कार्यालय में सम्पर्क करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में बिना मास्क परीक्षा स्थल के अंदर प्रवेष की अनुमति किसी को नही मिलेगी।
*भर्ती कैम्प हेतु निम्न अहर्ताएंः-*
मैट्रीक प्रमाण-पत्र,आई0टी0 आई0 पास प्रमाण-पत्र (3 सेट), पैन कार्ड, आधार कार्ड,
पासपोर्ट साईज फोटो-5 सेट, रिज्यूम 1 सेट
उम्मीद्वारों की आयु 18-23 वर्ष होनी चाहिए, जिसकी अनुमानित वेतन 19,400 रूपये प्रति माह निर्धारित की गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!