*बीजेपी 2025 में हमारे रहते सरकार नहीं बना सकती — लालू प्रसाद*
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0017-780x470.jpg)
सुमित रंजन पांडे/पटना— दिल्ली चुनाव के नतीजे का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। हम लोगों के यहां रहते बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकती। बीजेपी वालों को जनता जान चुकी है, यह बातें गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कही है। लालू प्रसाद ने कहा कि हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे। बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और बिजली भी फ्री दी जाएगी। हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि देश की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहे। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी भाई हम लोगों को एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है। महिलाओं के खाते में हम लोग 2500 रुपया डालेंगे जैसा झारखंड में किया है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बढ़—बोले नेता है। होटवार जेल को सुशोभित कर चुके हैं। अभी धृतराष्ट्र के रोल में है अपने बेटे दुर्योधन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेचैन है। उनको समझना चाहिए की पहली बार बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। आरजेडी को 2025 में 25 सीटे भी नहीं आएगी। जनता ने विकास देखा है और उनका विनाश भी देखा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम की गारंटी पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग अरविंद केजरीवाल के चेले बन गए हैं केजरीवाल ने मतदाताओं को मुक्त चीजें देने का वादा करके सारी हदें पार कर दी थी। जो लोग मुक्ति की रेवड़ियों के सहारे मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं दिल्ली के फैसले ने उन्हें चौंका दिया है।