राज्य

जमशेदपुर,बिरसानगर संडे मार्केट में बिरसा रविदास समिति का गठन किया गया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : बिरसानगर संडे मार्केट में बिरसा रविदास समिति का गठन किया गया जिसके बाद आज बिरसा रविदास समिति के नए अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें कि नए अध्यक्ष की दावेदारी भोला रविदास को दी गईं एवं सचिव राहुल सिंह मुंडा, शंकर कर्मकार एवं कोसाध्यक जितेंद्र कुमार को बनया गया है। जिसके बाद नए अध्यक्ष एवं नए सचिव जिम्मेदारी दी गई है और अध्यक्ष भोला रविदास के द्वारा यह भी बताया गया कि बहुत जल्द नई कमेटी का भी विस्तार कर लिया जाएगा और बिरसा रविदास समिति के द्वारा क्षेत्र के सभी जनता के लिए हमेशा आगे रहेगी और क्षेत्र में अच्छे कार्यों को लेकर भी बिरसा रविदास समिति का भरपूर योगदान रहेगा।इसमें मुख्य रूप से समिती के सदस्या बिनोद दास, सुकेश मुखी,राहुल मुंडा, जितेंद्र कुमार,कुणाल सैंडिल, संकर कर्मकार, भानु देवी, मोनिका लकड़ा , सुनैना देवी, इत्यादि कई महिलाएं उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button