अपराधब्रेकिंग न्यूज़

25 लीटर देशी शराब के साथ बाइक जब्त ,आरोपी फरार।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंधवा पुल के समीप तरारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त किया है। तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंधवा पुल के समीप पुलिस को देख वाईक सवार युवको भागने के क्रम में तरारी थाना की पुलिस ने खदेड कर शाराब कारोबारी को दबोचने का प्रयास विफल रहा और शाराब व्यवसायी बाईक छोड़ फरार हो गया। तरारी थाना पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त कर अपने साथ थाने ले आई।

Related Articles

Back to top button