अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : सात निश्चय योजना में गड़बड़ी के खिलाफ में सैकड़ो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन..

बीडीओ अशोक कुमार ने सात दिन के अंदर जांच कराने का आश्वासन दिया गया था।रंजीत पांडे ने कहा कि सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर लूट मचाए हुए हैं गांव में नल जल और गली में कोई भी काम नहीं कराया गया है

औरंगाबाद/शिव ओझा जिला मुख्यालय में राष्ट्र सेवा दल के बैनर तले ओबरा प्रखंड के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया राज्य सरकार के सात निश्चय योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में ओबरा प्रखंड के चपरी, सुर्खी, महथु, सहित अन्य गांव से जुड़े सैकड़ो की संख्या में ग्रमीणों ने जिला मुख्यालय में प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध जताया ओबरा के ग्रामीणों ने औरंगाबाद दानी बीघा से पैदल मार्च निकाल समाहरणालय गेट पर पहुंचें जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के जरिए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा पुनः बस स्टैंड पहुंचकर ग्रामीण ने एक संभा का आयोजन किया राष्ट्र सेवा दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार पांडे ने कहा कि ओबरा प्रखंड मैं नली गली और शौचालय योजना में लूट मची है।बीते 17 जुलाई को ओबरा ब्लॉक में भी धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें बीडीओ अशोक कुमार ने सात दिन के अंदर जांच कराने का आश्वासन दिया गया था।रंजीत पांडे ने कहा कि सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर लूट मचाए हुए हैं गांव में नल जल और गली में कोई भी काम नहीं कराया गया है।जिन ग्रामीणों ने गांव में शौचालय बनवाया है उन्हें प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई है प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर ग्रामीण थक चुके हैं रंजीत पांडे ने कहा कि अगर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं होगी तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!