ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में पारस अस्पताल, पटना में स्व. आयुष रंजन की हुई मृत्यु से संबंधित विषय पर बिहार विधान परिषद् की गठित जांच समिति की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बैठक में पारस अस्पताल द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन से समिति संतुष्ट नहीं हुई।
स्व. आयुष रंजन की मृत्यु के उपरान्त उत्पन्न परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए समिति ने आगामी बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक, पटना को भाग लेने के लिए निर्देश दिया है। समिति का विचार है कि चिकित्सकीय मनमानी पर अंकुश लगाने के उपायों पर विचार करने के लिए हरेक बिन्दु की समीक्षा की जाए।
बैठक में परिषद् के सदस्य श्री रामवचन राय, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , श्री केदार नाथ पाण्डेय, श्री संजय सिंह, डॉ. रामचन्द्र पूर्वे उपस्थित थे।