राज्य

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:1. दिनांक 07.10.2025 को संध्या लगभग 07.00 बजे बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा बाँकीपुर विधान सभा क्षेत्र में पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जीबाग इलाके में तलाशी के दौरान 3,91,400/- (तीन लाख इकानवे हजार चार सौ) रुपये की राशि एवं सामग्री जब्त की गई।

2. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त की गई राशि एवं सामग्री का विवरण ईएसएमएस ऐप में विधिवत दर्ज किया गया है।

3. दरअसल, पेट्रोलिंग टीम द्वारा संदिग्ध स्थिति में एक मोटरसाइकिल को रोका गया था। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 2,21,000/-(दो लाख एक्कीस हजार) रुपया नगद, करीब 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार) रुपया मूल्य का सोना एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

4. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में सम्पूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार इसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन, पटना सजग एवं तत्पर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!