34 लाख रुपये की शराब जब्त सीवान में उत्पाद विभाग ने की ये बड़ी कारवाई….
यूपी से शराब लेकर तीन कंटेनर सीवान आ रहे हैं।इसी दौरान चेकिंग के दौरान 2 कंटेनर जब्त कर लिये गये,होली से पहले शराब की तस्करी लगातार जारी है।
बिहार में होली से पहले शराब की तस्करी लगातार जारी है।इस कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने सीवान से शराब के दो कंटेनर पकड़ा है।सीवान में शराब बरामदगी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।उत्पाद विभाग की टीम ने देसी और विदेशी शराब से लदे दो कंटेनरों को जब्त किया साथ ही दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया।जब्त की गई शराब करीब 34 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जमसीकरी के पास ये कार्रवाई की।उत्पाद भिभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब लेकर तीन कंटेनर सीवान आ रहे हैं।इसी दौरान चेकिंग के दौरान 2 कंटेनर जब्त कर लिये गये।मालूम हो कि गुरूवार को ही गोपालगंज में भी शराब की खेप पकड़ी गई थी।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर