ब्रेकिंग न्यूज़
*BREAKING -* *प्रशांत किशोर के अनशन से घबराई बिहार सरकार, प्रशांत किशोर को निजी जमीन पर भी कैंप लगाने से रोका*

श्रुति मिश्रा/आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को बिहार सरकार और प्रशासन ने कैंप बनाने से रोका। BPSC छात्रों के समर्थन में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को प्रशासन निजी जमीन पर भी कैंप / टेंट लगाने नहीं दे रही है। 12 जनवरी 2025 को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का कैंप लग रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया है और निजी जमीन पर भी कैंप नहीं लगाने दिया है।