ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

बिहार सरकार ने फिर किया आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में फिर आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। कई अधिकारियों को पदोन्नत भी किया गया है।

बिहार सरकार में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन अधिकारियों में 1995 बैच के आईएएस अधिकारी बी राजेन्द्र, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार, 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधान पाण्डेय, 2008 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह और 2009 बैच की ही आईएएस अधिकारी सीमा त्रिपाठी शामिल हैं।

1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ बी राजेंदर अभी सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं और साथ ही जन शिकायत के अपर मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के निदेशक और खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इन्हें अब ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह फिलहाल अवकाश पर हैं।

राजेश कुमार बने सहरसा के आयुक्त, पूर्णिया की भी रहेगी जिम्मेदारी
2001 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल सहरसा का आयुक्त बनाया गया है। उन्हें पूर्णिया की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वह अब तक बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव की भूमिका निभा रहे थे।

प्रणव कुमार पूर्व की जिम्मेदारी के साथ-साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव पद को भी संभालेंगे

2008 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव बनाया गया है। वह अब गृह विभाग के सचिव, कारा एवं सुधार सेवा के महानिरीक्षक, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त और बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम पटना के प्रबंध निदेशक अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। अब तक वह गृह विभाग के सचिव के अलावा कारा एवं सुधार सेवाओं के महानिरीक्षक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त की जिम्मेदारी ही देख रहे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!