अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : लॉक डाउन में किशनगंज पुलिस ने ठोका नियमों का उल्लंघन करने वाले से जुर्माना।

युवा एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस सफलता के छू रहे नए आयाम।ठाकुरगंज/सुमित राज यादव, किशनगंज पुलिस द्वारा 24 मार्च 2020 से लेकर 02 जून 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिले के सभी थाना, ओपी द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में 3117 वाहनों से कुल 34 लाख 69 हजार 600 रूपये शमन की राशि वसूल की गई है जो बहुत ही कम समय में रेकॉर्ड उपलब्धि माना जा रहा है।इस अभियान में यूँ तो जिले के सभी थाना, ओपी, पुलिस पिकेट की सराहनीय भूमिका रही है, किन्तु यहाँ ठाकुरगंज पुलिस सर्किल की हम बात करें तो ठाकुरगंज सर्किल के सभी थाना, ओपी एवम् पुलिस पिकेट से भी रिकॉर्ड वसूली का आंकड़ा प्राप्त हुआ है।जिला पुलिस प्रशासन ने प्रेस रिलीज के जरिए वाहनों से वसूल की गई शमन राशि के आंकड़ों को सार्वजनिक किया है जिसके आधार पर यहाँ बताते चलें कि ठाकुरगंज सर्किल के विभिन्न थाना, ओपी, पिकेट ने इन दो महीनों के लॉकडाउन पीरियड में 1 हजार 2 सौ 56 विभिन्न प्रकार के वाहनों से कुल 13 लाख 80 हजार 500 रूपये शमन की राशि वसूल की है, जहाँ सबसे ज्यादा शमन की राशि वसूली वाला थाना ठाकुरगंज थाना रहा है इस थाने में 384 वाहनों से कुल 4 लाख 68 हजार 500 रूपये बतौर शमन की राशि वसूल की गई है।इसके बाद दूसरे स्थान पर नंबर आता है पौआखाली थाना का, जहाँ 290 वाहनों से कुल 2 लाख 49 हजार 500 रूपये शमन की राशि वसूल की गई है।इस प्रकार कुर्लिकोट थाना में 62 वाहनों से कुल 76 हजार, गलगलिया थाना में 45 वाहनों से कुल 56 हजार, पाठामारी थाना में 43 वाहनों से कुल 32 हजार, सुखानी थाना में 60 वाहनों से 55 हजार, जियापोखर थाना में 58 वाहनों से कुल 57 हजार, पोठिया थाना में 80 वाहनों से कुल 80 हजार, पहाड़कट्टा थाना में 51 वाहनों से 1 लाख 12 हजार 500, छत्तरगाछ पिकेट में 100 वाहनों से 88 हजार, चिचुआबाड़ी पिकेट में 70 वाहनों से कुल 95 हजार एवम् अर्राबाड़ी ओपी में 13 वाहनों से कुल 11 हजार रूपये शमन की राशि पुलिस ने वसूल की है जो अपने आप में एक रेकॉर्ड उपलब्धि है।हालाँकि लॉकडाउन के पीरियड में पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें बड़ी राहत देते हुए सिर्फ हेलमेट नही पहनने वालों के विरुद्ध ही यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रति चालक से बतौर जुर्माना एक-एक हजार रूपये शमन की राशि वसूल की गई है अन्यथा शमन की राशि में रेकॉर्ड वृद्धि की गुंजाईश थी।हां इतना भी जरूर है कि कई बाइक चालकों से डबल, ट्रिपल सवारी बैठाने के लिए इस दौरान एक हजार रूपये के अलावे भी चालान काटा गया है।गौरतलब हो कि लॉकडाउन की अवधि में पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के तमाम थाना, ओपी और पिकेट प्रभारियों के द्वारा सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया, जहाँ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 3117 वाहनों से कुल 34 लाख 69 हजार 600 रूपये शमन की राशि वसूल की गई है।ठाकुरगंज सर्किल में पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ, जियापोखर थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, गलगलिया, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष क्रमश तरुण कुमार तरुणेश व संजय कुमार समेत सभी थानाध्यक्षों ओपी अध्यक्षों ने अपने थाने के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ इस अभियान में काफी सक्रियता से अपनी महती भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button