बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025: किशनगंज में वाहनों की ईंधन आपूर्ति और परिवहन तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

किशनगंज,09अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिग्रहित वाहनों और निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त अन्य वाहनों में ईंधन आपूर्ति, परिवहन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
पेट्रोल पम्पों को निर्देश
बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों को टैग करते हुए निर्देश दिए गए कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहनों को पर्याप्त ईंधन प्रदान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील कार्य है, अतः किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
- प्रत्येक पेट्रोल पम्प को 24 घंटे खुला रखा जाए।
- ईंधन आपूर्ति केवल सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत कूपन के आधार पर की जाए।
- पम्प स्वामी पर्याप्त ईंधन भंडारण सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन अवधि में कोई कमी न हो।
परिवहन व्यवस्था और विशेष तैयारियां
बैठक में वाहन मैपिंग, भुगतान प्रक्रिया, रखरखाव, टेंट-पंडाल व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि:
- टेंट-पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
- जिन मतदान केंद्रों का स्थान नदी के दूसरे किनारे पर है, वहां तक पहुंचने की समुचित व्यवस्था हो। नदी का जलस्तर घटने के बाद भी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- 09 मतदान बुथों के लिए विशेष योजना तैयार कर आज शाम तक जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
अभिलेख और पारदर्शिता
जिलाधिकारी ने कोषांग लॉक बुक, वाहन आवंटन और भुगतान अभिलेखों को अद्यतन और सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी नोडल पदाधिकारियों को कहा गया कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय और पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बैठक से यह सुनिश्चित किया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वाहनों और अन्य संसाधनों की आपूर्ति सुचारू रूप से हो और मतदान केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न आए।