प्रमुख खबरें

*बिहार विधानसभा उपचुनाव: बेलागंज के कोरमथु में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया हमला, बोले – जमीन सर्वे नीतीश का बड़ा षडयंत्र, आपको साबित करना होगा मालिकाना हक और घर-घर होगी लड़ाई*

श्रुति मिश्रा/गया। बिहार में आगामी उपचुनाव को देखते हुए जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित कर रहे हैं। अपने जन संवाद के जरिए प्रशांत किशोर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुझा रहे हैं और जन सुराज को आगामी चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर क्षेत्र में एक बेहतर व्यवस्था की स्थापना करने की योजना पर बात कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में एक जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जनता जुटी और प्रशांत किशोर को सुना।

जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार की जमीन सर्वे के मुद्दे पर निशाना साधा और आम जनता को बिहार के मुख्यमंत्री असली चेहरा दिखाया। उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा हुए कहा, जितने लोग नीतीश को वोट दे रहे हैं, उनसे मैं एक ही बात कहना चाहता हूँ। अभी एक महीने पहले जमीन का सर्वे हो रहा था, और नीतीश कुमार ने ऐसा दिमाग लगाया है कि आप खुद को चाहे जितना भी बुद्धिमान समझें, लेकिन नीतीश कुमार बहुत ही शातिर हैं। उन्होंने ऐसा दिमाग लगाया है कि आपके घर-घर में बुआ, बेटी, बहन से लड़ाई लगवा देंगे, और फिर आधे से ज्यादा लोगों की जमीन का मालिकाना हक विवादित हो जाएगा। कितने लोगों से आप साइन करवा पाएंगे?

आगे उन्होंने कहा कि जब इसी प्रशांत किशोर ने इस पर हल्ला मचाया, तब जाकर यह सर्वे रुका। इसलिए नीतीश कुमार को वोट देने से पहले यह सोच लीजिए कि पिछले 30 वर्षों से जो आप सहते आए हैं, उससे भी बड़ा षडयंत्र नीतीश कुमार ने रचा है। जिनके पास जमीन है, उनकी जमीन सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि जमीन पर तो आप वैसे भी खुद खेती नहीं कर रहे हैं, बल्कि कटाई के लिए दूसरे को दिए हुए हैं। आप सोचते हैं कि मालिकाना हक तो आपके पास ही है, लेकिन अब नीतीश कुमार कह रहे हैं कि तुम मालिक हो, यह साबित करो। अपने दादा से लेकर अभी तक की वंशावली बनाओ, और परिवार की हर लड़की से साइन करवाओ। अगर आप साइन नहीं करवा पाए, तो आपका मालिकाना हक चला जाएगा।

*हमने दिमाग लगाकर राजद को इस कदर उलझा दिया है कि अब उनके पास लालटेन तो है, लेकिन किरासन तेल निकाल लिया गया है: प्रशांत किशोर*

प्रशांत किशोर ने राजद पर भी कड़े प्रहार किए। उन्होंने जनता को राजद की कथित विफलताओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिस राजद से बिहार की जनता वर्षों से डर रही थी, उस राजद की हालत आज यह है कि वह दिशाहीन हो गई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, हमने दिमाग लगाकर राजद को इस कदर उलझा दिया है कि अब उनके पास कोई दिशा ही नहीं बची है। लालटेन तो है, लेकिन किरासन तेल निकाल लिया गया है, अब सिर्फ बत्ती ही बची है जो थोड़ी देर तक जल पाएगी। उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेचारा मुस्लिम, जिसका बच्चा सबसे गरीब और अनपढ़ है, उसे लालटेन में किरासन तेल की तरह डालकर जो लोग जला रहे थे, हमने वह किरासन तेल निकाल दिया है। अब केवल बत्ती बची है, जितनी जल सके, जल जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button