*बिहार विधानसभा उपचुनाव: PK का बड़ा बयान, 2025 में जनता का राज चाहिए तो 4 दिन बाद सभी नेता जो कूड़ा-करकट की तरह जमा हैं, झाड़ू उठाइए और सबको साफ कर दीजिए*
श्रुति मिश्रा/गया : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी उपचुनाव को लेकर इमामगंज में रविवार को एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए उनके मत की शक्ति को समझाया और अपनी बात रखी।
*लालू–नीतीश ने 35 वर्षों से आपको जाति का झुनझुना पकड़ा दिया, और जनता उसी में उलझी हुई है : प्रशांत किशोर*
जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, लालू–नीतीश ने 35 वर्षों से आपको जाति का झुनझुना पकड़ा दिया है, अगड़ा जात – पिछड़ा जात, मेरा जात–तुम्हारा जात, और इसी में जनता उलझी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने जनता को केवल चार किलो चावल देकर वोट लेने का प्रयास किया है।
*एक बार जीवन में जनता का राज बनने के लिए वोट दें, जितना भी नेता जो कूड़ा-करकट की तरह जमा हैं, झाड़ू उठाइए और सबको साफ कर दीजिए : प्रशांत किशोर*
प्रशांत किशोर ने जनता को उनके वोट की ताकत बताते हुए कहा कि एक बार जीवन में नेताओं के बच्चों के लिए नहीं, लालू, नीतीश और मोदी के लिए नहीं, बल्कि एक बार जनता का राज बने, इसके लिए वोट देना है। तब यह सब नेताओं से हिसाब बराबर होगा। आगे उन्होंने कहा, 2025 में जनता का राज बने, आपके घर में तरक्की आए, खुशहाली आए, पैसा आए, इसके लिए जरूरी है की चार दिन बाद अपने-अपने घर की सफाई कीजिए। जितना भी नेता कूड़ा-करकट जमा हैं, झाड़ू उठाइए और सबको साफ कर दीजिए ।