ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महागठबंधन की सरकार में दलितों के शोषण का शेफ जोन बना बिहार : अनिल कुमार।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-राजकीय अंबेडकर छात्रावास जाकर छात्रों से मिले जविपा अध्यक्ष अनिल कुमार

पटना, 20 सितंबर 2022 : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज पटना के महेंद्रू स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का दौरा किया, जहां बीते दिनों गोलीबारी की घटना हुई थी। वहाँ उन्होंने छात्रावास का जायजा लिया और बिहार की नई सरकार पर जमकर हमला बोला। अनिल कुमार ने कहा कि जब से नीतीश कुमार सत्ता में काबिज हुए हैं, तब से बिहार में दलितों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि नवगठित महागठबंधन की सरकार में बिहार दलितों के शोषण का शेफ जोन बन गया है।

अनिल कुमार ने कहा कि छात्रावास पर पुलिस की मौजूदगी में हमला निंदनीय है। प्रशासन इस मामले को भटकाने के लिए लड़की के साथ दुर्व्यवहार की बात कह रही है। अगर ऐसा होता तो यह शर्मनाक था, लेकिन नीतीश कुमार के शासन में बाबा साहब के संविधान को साजिश के तहत कैद करने की कोशिश जारी है, उसी का नतीजा है यह घटना। उन्होंने कहा कि छात्रावास मे लगे सीसीटीवी फुटेज कुछ और ही कहानी कह रही है। फुटेज में स्पष्ट है कि आपराधिक तत्व के लोग बिहार पुलिस के साथ आकर गोली चला रहे थे। उन्होंने प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि घटना कुछ और है, उसे कुछ और बताया जा रहा है। और उलटे छात्रों पर FIR किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में हमेशा दलितों का अहित हुआ है और छात्रों पर गोली चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वोट के समय दलित राजनीति करने वाले की नियत दलित विरोध से भरा पड़ा है। यही वजह है कि इस घटना में भी बिना जांच के छात्रों को साजिश के तहत जेल भेज कर बाबा साहब के संविधान की भावना पर कुठाराघात कर रही है। साथ ही हमारे प्रदेश महासचिव की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। जिससे हम डरने वाले नहीं हैं। हम छात्रों के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!