ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

1* झारखंड-मोदी बोले- जब मनमोहन PM थे, सोनिया सरकार चलाती थीं, कांग्रेस की जाति जनगणना जातियों को उलझाने की साजिश, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

*2* जलगांव महाराष्ट्र से शाह बोले- उद्धव राम मंदिर के विरोधियों के साथ, वे राहुल से सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बुलवाकर बताएं; खुद तय करें कहां बैठना है

*3* विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूत करना होगा अपना स्थान, कदम उठा रही सरकार

*4* जयशंकर बोले- ट्रम्प की जीत से भारत चिंतित नहीं, मोदी के ओबामा-बाइडेन और डोनाल्ड से व्यक्तिगत संबंध, इससे भारत को मदद मिलती है

*5* सुप्रीम कोर्ट -न्यायमूर्ति संजीव खन्ना आज बन जाएंगे देश 51वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ

*6* जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर जारी, श्रीनगर में बंद हुआ, 1 जवान शहीद, 3 घायल; सेना ने 10 दिन में 8 आतंकियों को मार गिराया

*7* अब इतिहास बन जाएगा विस्तारा का सफर, आज से एयर इंडिया समूह का हिस्सा हो जाएगी कंपनी

*8* मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब पूर्वी इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर बरसाए बम और गोलियां

*9* भारत की पहली बुलेट ट्रेन का परीक्षण राजस्थान में, 60 किमी लंबा देश का पहला ट्रॉयल ट्रैक तैयार

*10* ‘नतीजों के बाद कौन किसके साथ.. अजीत पवार गुट के नवाब मलिक के बयान से मची सियासी खलबली

*11* बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट, पुलिस को बताया- लॉरेंस गैंग से हत्या के बदले 10 लाख रुपए मिलने थे

*12* देश में करोड़पति करदाताओं की संख्या पिछले 10 साल में पांच गुना बढ़कर अब 2.20 लाख से ज्यादा हो गई है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना के बाद से केवल तीन साल में ही एक लाख लोग करोड़पति करदाता के क्लब में शामिल हो गए हैं।

*13* विश्लेषकों के मुताबिक, करोड़पति करदाताओं की संख्या में उछाल के कई कारक हैं। इनमें तेजी से बढ़ता शेयर बाजार, चुनिंदा कंपनियों में जबरदस्त मुनाफा, वेतन में भारी बढ़ोतरी, टैक्स के सख्त नियम और कुछ नियमों में बदलाव शामिल हैं।

*14* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, रिटेल-थोक महंगाई के आंकड़ों से लेकर FII-DII फ्लो तक; कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*15* साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता दूसरा टी-20, आखिरी 3 ओवर में 37 रन बनाए, चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए; सीरीज 1-1 से बराबर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!