ताजा खबर

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

1 आज से आईटीयू सम्मेलन और भारत मोबाइल कांग्रेस का आगाज, 190 से अधिक देश लेंगे भाग; पीएम करेंगे शुभारंभ

2 पहली बार आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए की मेजबानी भारत और एशिया-प्रशांत में की जा रही है। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है जो 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करेगा। ये विशेषज्ञ दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत मंडपम में भारत में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की ओर से आयोजित किए जाने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के आठवें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे

4 भारत ने कनाडा से अपना राजदूत वापस बुलाया, कहा- वहां उनकी सुरक्षा का भरोसा नहीं; कनाडा ने भारतीय हाई-कमिश्नर को संदिग्ध कहा था

5 कनाडा के खिलाफ भारत का सख्त एक्शन, उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक निष्कासित, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

6 तनाव के बीच जयशंकर आज पहुंचेंगे पाकिस्तान, शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री की पहली यात्रा

7 NPPA: 11 जरूरी दवाओं की कीमतों में होगा इजाफा, एनपीपीए ने कहा- उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दी गई मंजूरी

8 मणिपुर हिंसा के बाद कुकी-मैतेई पहली बार बैठक करेंगे, दोनों समुदाय के नेता-विधायक आज दिल्ली में मिलेंगे; शांति का समाधान निकालेंगे

9 असली NCP किसकी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई में बेंच बिना मामला सुने उठी; शरद गुट की मांग- विधानसभा चुनाव से पहले फैसले सुनाएं

10 बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन जूलूस को बनाया निशाना, हिंदुओं पर ईंट-पत्थर से हमला; दुर्गा पंडाल पर बम भी फेंका

11 सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची, यह 9 महीने में सबसे ज्यादा; सब्जियों की महंगाई दर 11% से बढ़कर 36% हुई

12 रिलायंस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹16,563 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर ये 4.77% कम; जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹6,231 करोड़ रहा​​​​​​​

13 मानसून की विदाई के बीच देश में बारिश का असर, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना; तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज बंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button