राज्य

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।…*

गुड्डू कुमार सिंह-1- PM बोले-दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा, सबकी नजर भारत पर, जल्द ही हम दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमिक पॉवर में से एक होंगे

*2* 2040 तक चंद्रमा पर इंसान भेजेगा भारत, PM मोदी ने कहा- 2035 तक स्पेस स्टेशन बनाएं, 2025 में गगनयान से इंसान को स्पेस में भेजें

*3* गृह मंत्री शाह आज आदिवासी युवाओं से होंगे रूबरू, दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा कार्यक्रम

*4* राहुल बोले- मणिपुर में जो हुआ, वह भाजपा की आइडियोलॉजी, PM वहां नहीं गए, जैसे वो देश का हिस्सा ही नहीं

*5* राहुल गांधी की याचिका पर 5 दिसंबर को सुनवाई होगी, कांग्रेस नेता पर राफेल को लेकर PM पर विवादित बयान देने का आरोप

*6* डोभाल बोले- आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा, कारण चाहे जो हों, पर इसे सही नहीं ठहरा सकते

*7* जेपी नड्डा आज राजस्थान दौरे पर, अजमेर-कोटा के भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक

*8* राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी, जिनके चुनाव न लड़ने के ऐलान से रो रहे लोग, मनाने के लिए पगड़ी तक रखी सामने, हेमाराम चौधरी ने कहा मेरी उम्र ज्यादा के कारण युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए

*9* गहलोत बोले- विधायक करप्ट होते तो 10-10 करोड़ नहीं छोड़ते, जिन्होंने राजस्थान में 10 करोड़ लिए होंगे, उन्हें कोई पूछ रहा है क्या

*10* 2024 के लिए मिशन साउथ में बढ़ रहीं चुनौतियां, भाजपा के लिए कर्नाटक में नई साझेदारी से संकट, आंध्र प्रदेश में साथी चुनने की उलझन

*11* सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को आखिरी मौका, कहा- विधायक अयोग्यता केस की समयसीमा तय करें; SG बोले- दशहरे की छुट्टी में पर्सनली देखूंगा

*12* लोकसभा स्पीकर ने भाजपा सांसद की शिकायत एथिक्स पैनल भेजी, निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था

*13* थरूर बोले- कांग्रेस कई मायनों में परिवारवाद वाली पार्टी, कहा- 2024 में I.N.D.I.A की सरकार बनी तो खड़गे या राहुल PM कैंडिडेट हो सकते हैं

*14* तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके, 11 की मौत, दो गांवों में हादसा, CM का मृतकों के परिवारों 3-3 लाख मदद का ऐलान

*15* सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रबाबू की याचिका का फैसला सुरक्षित रखा, स्कील डेवलपमेंट घोटाले में हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने से इनकार किया था

*16* दिल्ली में छह घंटे तक चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, मध्यप्रदेश की बची हुई 94 सीटों पर नाम तय!

*17* लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने कर ली तैयारी

*18* गाजा पट्टी में अस्पताल पर हवाई हमला, 500 लोगों की मौत, इस्राइल ने हमास को ठहराया जिम्मेदार

*19* अफगानिस्तान के बाद नीदरलैंड ने किया उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button